Anil Chaudhary picks MS Dhoni for DRS : महेंद्र सिंह धोनी की पूरी दुनिया फैन है। बैटिंग और विकेट कीपिंग के साथ, ये डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी DRS के लिये भी मशहूर हैं। इनके फैन तो DRS को धोनी रिव्यू सिस्टम ही बुलाते हैं।अब ICC एलीट पैनल के अंपायर रह चुके अनिल चौधरी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। चौधरी के मुताबिक DRS के मामले में धोनी का कोई तोड़ नहीं है। हालांकि नई पीढ़ी के विकेट कीपर्स में चौधरी इस मामले में ऋषभ पंत को सबसे ऊपर मानते हैं।DRS के मामले में एम एस धोनी को टक्कर दे रहे ऋषभ पंतMyKhel से बात करते हुए चौधरी ने DRS के मामले में ऋषभ पंत की प्रोग्रेस की खूब तारीफ की। उन्होंने इस चर्चा के दौरान और भी कई मुद्दों पर बात की। चौधरी ने कहा,“जब DRS की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है। गेंद की स्विंग और कट के पढ़ने में धोनी का कोई जवाब ही नहीं है। अब पंत भी इसे बढ़िया से पकड़ने लगे हैं। जब मैंने शुरुआत की थी, वह लगभग हर गेंद पर अपील करते थे। लेकिन वक्त के साथ वह बहुत परिपक्व हो गए। कीपर ऐसी जगह पर होता है कि अगर वो गेंद को सही से ट्रैक करे तो DRS में बड़ा अंतर ला सकते है।”पैर में चोट के कारण हुए ओवल टेस्ट नहीं खेल रहे पंत गौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ्री में पंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत को पैर में चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाया गया था। टूटे अंगूठे के साथ पंत पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए और पचासा जड़ा था।वह भारत की दूसरी पारी में भी बैटिंग करने के लिए तैयार थे। मैच के आखिरी दिन वह बैशाखी के सहारे स्टेडियम पहुंचे थे। खैर पंत इस चोट के चलते 6 हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चोट के कारण सितंबर में होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे।