ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे एशिया कप! चोट के कारण होंगे बाहर; जानें कब तक हो पाएगी वापसी

Neeraj
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Rishabh Pant likely to miss Asia Cup 2025 due to foot injury: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत द ओवल में होने वाले पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह एन जगदीशन को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इस ख़बर का ऐलान अपने एक्स पर देर रात किया। इसके अलावा बोर्ड ने 5वें टेस्‍ट के लिए नए स्‍क्वॉड का भी एलान कर दिया है।

Ad

ग़ौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत को पैर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि वह दूसरे दिन लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे। उन्होंने टूटे पैर के साथ शानदार अर्धशतक जड़ा था।

Ad

एशिया कप मिस कर सकते हैं पंत

पंत की चोट को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अब छह हफ्तों के लिए क्रिकेट से बाहर रखा गया है। भारत के उप-कप्तान की यह चोट ऐसे समय पर आई है जब टीम को अगले कुछ महीनों में कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज़ खेलने हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि पंत तय समयसीमा के भीतर फिट हो जाएंगे, लेकिन फिर भी वह कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

अगर 6 हफ्तों की बात करें, तो उनकी संभावित वापसी की समयसीमा एशिया कप 2025 से टकरा रही है, जो 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। चूंकि इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पंत को जोखिम में शायद ही डालना चाहें। इस स्थिति में पंत भारत के लिए 3 से 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मिस कर सकते हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि भारत ग्रुप स्टेज में कैसा प्रदर्शन करता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं वापसी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे। हालांकि, अंतिम फैसला उनकी फिटनेस रिपोर्ट और मेडिकल टीम की मंजूरी के आधार पर लिया जाएगा।

इंग्लैंड के ख़िलाफ पंत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाया है। वह अभी सीरीज में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications