द्रविड़ के अलावा समिति में श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को भी जगह मिली है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि कुम्बले को 2012 में समिति का अध्यक्ष बनाया गया था और अब उन्हें तीन साल का विस्तार मिला है। इस बीच, द्रविड़ और जयवर्धने को भी इस समिति में जगह मिली है। ऐसा करते हुए आईसीसी ने समिति को और अनुभव प्रदान किया है। द्रविड़ को मौजूदा खिलाड़ियों का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। पहले इस पद पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा आसीन थे। संगकारा ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। जयवर्धने को पूर्व खिलाड़ियों का प्रतिनिधि बनाया गया है और वह मार्क टेलर का स्थान लेंगे जो तीन साल के करार के बाद इस पद से हट चुके हैं। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Edited by Staff Editor