न्यूजीलैंड के खिलाफ रन चेज में कौन सा बल्लेबाज होगा अहम, भारतीय दिग्गज ने दिया जवाब 

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Anil Kumble thinks Yashasvi Jaiswal will be a key in run chase Mumbai test: मुंबई में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां तीसरे दिन नतीजा आने की पूरी उम्मीद है। दूसरे दिन के स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए और उसकी बढ़त 143 रन की हो गई है। ऐसे में तीसरे दिन भारत को मैच की चौथी पारी में रन चेज के लिए उतरना होगा। इसी के मद्देनजर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने उस बल्लेबाज का नाम बताया, जो रन चेज में भारत के लिए अहम होगा।

Ad

दूसरे दिन के खेल में भारत के नाम पहला सत्र रहा लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए, जिससे टीम इंडिया के हाथ से न्यूजीलैंड की पहली पारी के जवाब में बड़ी बढ़त का मौका निकल गया। भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने 90 और ऋषभ पंत ने 60 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम को सिर्फ 28 रन की बढ़त हासिल हुई। हालांकि, गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में ज्यादा टिकने नहीं दिया, इसी वजह से मेहमान टीम की बढ़त अभी 150 रन के अंदर ही है लेकिन चौथी पारी में स्पिन ट्रैक पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।

यशस्वी जायसवाल को अनिल कुंबले ने बताया अहम

शनिवार का खेल समाप्त होने के बाद, जियो सिनेमा पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के एजाज पटेल से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल को अहम बताया। उन्होंने कहा,

"यशस्वी जायसवाल भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उनका मुख्य काम एजाज पटेल को हैंडल करना होगा। उन्हें पहली पारी की तरफ सेट होने के बाद अपना विकेट नहीं फेंकना चाहिए। आप चाहते हैं कि वह क्रीज पर जमे रहें क्योंकि एक बार गेंद पुरानी हो जाने पर चीजें आसान नहीं होंगी। जायसवाल को अगर अच्छी शुरुआत मिलती है तो भारत के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।"

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत की पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे। सोशल मीडिया पर इसी वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी। यशस्वी खुद भी चाहेंगे कि वह दूसरी पारी में कमाल करें और भारत को जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications