चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धाकड़ गेंदबाज ने लिया संन्यास, IPL डेब्यू में रिकी पोंटिंग का चटकाया था विकेट

Photo Credit: Ankit Rajpoot
Photo Credit: Ankit Rajpoot

Ankit Rajpoot announced Retirement: घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेरने वाले अंकित राजपूत ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की। अंकित राजपूत ने इस मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी के कुछ चुंनिंदा क्लिप्स लगाए हैं और साथ में इमोशनल नोट भी लिखा।

Ad

बता दें कि 31 वर्षीय अंकित राजपूत ने इंडिया A टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हो पाया। सोमवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,

"आज बहुत आभार और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। 2009-2024 तक का मेरा ये सफर मेरे जीवन का सबसे शानदार दौर रहा है। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए आभारी हूं। मेरे सभी साथियों, कोचों, विशेष रूप से फिजियो डॉ सैफ नकवी, मेरे कोच शशि सर और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूंगा। आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात रही है। मैं अपने सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।"

इसी के साथ अंकित ने फैंस का भी आभार जताते हुए आगे लिखा, 'मेरे सभी फैंस का आभारी हूं, जिन्होंने उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा साथ दिया है। मैं हमेशा आपके साथ बिताए गए पलों को संजो कर रखूंगा। आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। मैं अपने परिवार और दोस्तों को अपने करियर के दौरान उनके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आज मैं जो भी हासिल कर पाया हूं, ये सब उन्हीं की वजह से संभव हो पाया है।'

विदेशी टूर्नामेंट्स में खेलना चाहते हैं अंकित राजपूत

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसरों की तलाश करूंगा। मैं अपने पसंदीदा खेल में भाग लेना जारी रखूंगा। खुद को एक नए और अलग माहौल में चुनौती दूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला चरण है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं उन सभी टीम के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।

Ad

बता दें कि अंकित राजपूत हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। अंकित ने अपने प्रोफेशनल करियर के दौरान 400 से अधिक विकेट झटके।

अंकित राजपूत के करियर पर एक नजर

31 वर्षीय अंकित राजपूत ने अपने करियर के दौरान 80 फर्स्ट क्लास मैच, 50 लिस्ट ए मैच और 87 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 248 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि लिस्ट ए में 71 विकेट और टी20 में 105 विकेट चटकाए। आईपीएल में वह 24 खिलाड़ियों का शिकार करने में कामयाब हुए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications