3 South African players who are injured before Champions Trophy: अगले महीने से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका एक और ICC टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी में थी। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इनमें से एक अहम खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुका है। इसके अलावा दो ऐसे खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। आइए एक नजर डालते हैं दक्षिण अफ्रीका के उन तीन खिलाड़ियों पर जो चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले चोटिल हुए हैं।
#3 एनरिक नॉर्ट्जे
पिछले साल खेले गए T20 विश्व कप फाइनल के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना था। हालांकि, टीम में चुने जाने के दो दिन के अंदर ही वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। बैक इंजरी के कारण नॉर्ट्जे चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले 2023 में भी नॉर्ट्जे बैक इंजरी के कारण ही वनडे विश्व कप नहीं खेल सके थे। नॉर्ट्जे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए हैं और यह दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका है।
#2 रासी वैन डर डुसेन
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के नियमित सदस्य रासी वैन डर डुसेन भी चोटिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग में अच्छी लय में दिख रहे डुसेन को फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लगी है। जिस मैच में उन्हें चोट लगी उसमें उन्होंने 91 रनों की जोरदार पारी खेली थी। फिलहाल तो वह मैदान से बाहर हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका उम्मीद करेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह फिट हो जाएं।
#1 गेराल्ड कोएत्जी
तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी भी अब चोटिल हो गए हैं। कोएत्जी को चैंपियन ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, नॉर्ट्जे के बाहर होने के बाद कोएत्जी के लिए टीम में आने का रास्ता खुल गया था। ऐसा बताया जा रहा था कि नॉर्ट्जे को रिप्लेस करने के लिए कोएत्जी का नाम सबसे आगे है।
हालांकि, हैमस्ट्रिंग इंजरी ने उनका काम बिगाड़ दिया है। फिलहाल तो वह कुछ हफ्तों के लिए ही बाहर हुए हैं, लेकिन अगर पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनका भी खेल पाना संभव नहीं होगा।