3 गेंदबाज जिन्हें KKR मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के रूप में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

केकेआर को होगी मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट की तलाश (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra, X/@Sports_Himanshu)
मिचेल स्टार्क को केकेआर रिलीज कर सकती है (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra, X/@Sports_Himanshu)

KKR can target these 3 bowlers to replace Mitchell Starc: विश्व क्रिकेट की सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। 2022 के बाद एक बार फिर से आईपीएल का मंच बड़ी नीलामी के लिए तैयार है, जहां देश-विदेश के छोटे-बड़े सभी प्लेयर्स देखने को मिलेंगे। आईपीएल के इस ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिटेन कर सकती है, जिन्हें एक रिकॉर्ड कीमत पर मिनी ऑक्शन में खरीदा गया था।

इस लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स अन्य तेज गेंदबाजों को देख सकती है। मेगा ऑक्शन में केकेआर अपनी पूरी तैयारी के साथ आएगी। जहां उनकी नजर स्टार्क के सटीक रिप्लेसमेंट पर भी होगी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स स्टार्क के रिप्लेसमेंट के रूप में कर सकती है टारगेट।

3. एनरिक नॉर्किया

आईपीएल में कदम रखते ही अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त कामयाबी हासिल करने वाले एनरिक नॉर्किया का जादू पिछले 2 सीजन से गायब है। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के पास गति के साथ ही गेंद को मूव कराने की कला भी है। भले ही नॉर्किया आईपीएल के पिछले सीजन में कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन जिस तरह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की, उसे देखते हुए उन्हें फिर से बड़ा खरीददार मिल सकता है। दिल्ली कैपिटल्स तो संभवतः उन्हें रिटेन नहीं करेगी, लेकिन केकेआर की फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में दांव लगा सकती है।

2. जोश हेजलवुड

विश्व क्रिकेट में मौजूदा वक्त में स्पीड से ज्यादा सटीक लाइन-लैंथ में भरोसा करने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम आता है। इस कंगारू गेंदबाज की बॉलिंग में जबरदस्त एक्यूरेसी है, जिसके दम पर वो बल्लेबाजो को काफी परेशान करते हैं। हेजलवुड को आईपीएल में पिछले सीजन मौका नहीं मिला था, लेकिन उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में दबदबे को देखते हुए इस बार मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें लेने का प्रयास कर सकती है।

1. कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी स्पीड और लाइन-लेंथ से खास पहचान बनाई है। इस गेंदबाज ने अपने स्किल्स के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त सफलता हासिल की है। ये गेंदबाज आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाता रहा है। रबाडा पंजाब किंग्स के साथ हैं लेकिन उनका रिटेन होना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के रूप में टारगेट करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications