दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई में होने वाला है। सोमवार को होने वाले इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रणनीति के अनुसार खेलने पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच में जीत हासिल कर सकती है। नॉर्टजे ने दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन प्रदर्शन का भरोसा जताया।
एनरिक नॉर्टजे ने कहा कि यह अच्छी चुनौती होगी, उनकी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन हमारी टीम भी बेहतर है। खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर रहे हैं और हम उन पर भारी पड़ सकते हैं। नॉर्टजे ने कहा कि हम कौशल के अनुसार खेलेंगे, तो यह शानदार मैच होने वाला है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछला मैच जीता था
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़े रन बोर्ड पर लगाने के बाद 18 रन से हराया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 88 रन की तूफानी पारी खेली थी। केकेआर की टीम ने अंत तक कोशिश की थी लेकिन मैच में दिल्ली के बड़े स्कोर तक पहुँचने में उन्हें सफलता नहीं मिली।
आरसीबी की टीम ने भी अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था और उनके कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने नाबाद 72 रन बनाए थे। आरसीबी के लिए विराट कोहली का फॉर्म में आना एक अच्छी खबर है। वह पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन अब उनका बल्ला रन बरसाने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
दिल्ली की टीम इस सीजन एक अलग और मजबूत टीम नजर आ रही है। इससे पहले के सीजन में इस तरह टीम ने दूसरी टीमों के लिए चुनौती पेश नहीं की थी। देखना होगा कि आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति कैसी होगी। दुबई के बड़े मैदान पर पिछले मैच की तरह बड़ा स्कोर शायद देखने को नहीं मिलेगा।