AUS vs SA : "हमें यकीन था कि यह आउट था" - मार्नस लैबुशेन के विवादित कैच को लेकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया 

मार्नस लैबुशेन को तीसरे अम्पायर ने नॉट आउट दिया था
मार्नस लैबुशेन को तीसरे अम्पायर ने नॉट आउट दिया था

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) खेली जा रही है, जिसका तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बुधवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। 2-0 से आगे चल रही मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बैड लाइट के चलते खेल को पहले दिन रोके जाने तक कंगारू टीम ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने एक और अच्छी पारी खेली और 79 रन बनाये। लैबुशेन दिन की आखिरी गेंद पर एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर आउट हुए।

हालाँकि, लैबुशेन 70 के निजी स्कोर पर आउट होने से बच गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लैबुशेन का पहली स्लिप पर साइमन हार्मर ने कैच पकड़ा और सभी प्रोटियाज खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। वहीं मैदानी अम्पायर ने निर्णय के लिए तीसरे अम्पायर की मदद ली। लेकिन कई बार रिप्ले देखने के बाद इसे नॉट आउट करार दिया। गेंद को अलग-अलग एंगल से देखने के बाद, तीसरे अम्पायर को लगा कि गेंद कैच के पहले जमीन से छू गई है और इसी वजह से बल्लेबाज के हक़ में फैसला दिया। वहीं अम्पायर के नॉट आउट के उस फैसले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नाराज दिखे।

एनरिक नॉर्टजे के मुताबिक मार्नस लैबुशेन आउट थे

वहीं एनरिच नॉर्टजे ने कहा कि वो और उनके साथी खिलाड़ी इस कैच को लेकर आश्वस्त थे। मैच के बाद इस फैसले पर उन्होंने कहा,

हम सभी ने सोचा कि यह आउट था। साइमन को यकीन था कि सीधा कैच था। अगर आप सामने वाले के एंगल पर देखते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि उंगलियां इसके नीचे हैं। दुर्भाग्य से हमें वो विकेट नहीं मिला, मुझे लगता है कि उस समय यह एक बड़ा विकेट होता।

सिडनी टेस्ट में पहले दिन का खेल बैड लाइट की वजह काफी ज्यादा प्रभावित रहा। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें दूसरे दिन पूरे दिन का रोमांच देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now