दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने स्‍पाइडरकैम से टकराने के बाद दी कड़ी प्रतिक्रिया

Australia v South Africa - Second Test: Day 3
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी कोहनी में हल्‍की सूजन है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान स्‍पाइडरकैम से चोट लगी। तेज गेंदबाज ने कहा कि स्‍पाइडरकैम को सिर की ऊंचाई से नहीं गुजरना चाहिए।

दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी कोहनी में हल्‍की सूजन है, लेकिन वो ठीक हैं। नॉर्टजे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्‍या चीज टकराई। अब तक सब ठीक है। वो बस आकर बाएं कंधे और कोहनी पर लगा। कोहनी में हल्‍की सूजन है, लेकिन बाकी सब ठीक है। मैं इस पर ध्‍यान दे रहा हूं और देखेंगे कि डॉक्‍टर क्‍या बताते हैं।'

नॉर्टजे ने कहा कि उन्‍होंने केबल देखी थी और रिएक्‍ट करने में जरा देर कर बैठे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि वो फोकस्‍ड रहने की कोशिश कर रहे थे।

प्रोटियाज खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने केबल देखी और मैं मुड़ा व अपना सिर घुमाया, फिर कैमरे पर नजर गई। मगर मैं थोड़ी देर कर चुका था। वो बहुत जल्‍दी में हुआ। इसने मेरी मानसिकता या किसी चीज में बदलाव नहीं किया। मैंने ध्‍यान देने का प्रयास किया।'

एनरिच नॉर्टजे ने कहा कि मैच के बाद इंटरव्‍यू नहीं हो तो स्‍पाइडरकैम को सिर की ऊंचाई से नहीं गुजरना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हम इस बारे में पहले भी बात कर चुके हैं कि यह कितना नीचे रहता है। संभवत: यह इंटरव्‍यू या किसी और चीज के लिए होगा। मगर मुझे नहीं लगता कि इसे सिर की ऊंचाई से गुजरना चाहिए। यह मेरा विचार है। यह मार्को यानसेन पर भी लागू होता है क्‍योंकि उनका भी कद लंबा है।'

याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन स्‍पाइडरकैम के कारण एनरिच नॉर्टजे चोटिल हो गए थे। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के मेजबान टीवी प्रसारणकर्ता फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स ने तेज गेंदबाज और दक्षिण अफ्रीकी टीम से इस घटना के लिए माफी मांगी हैं, साथ ही स्पाइडरकैम कंट्रोलर को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

Quick Links