Anshul Kamboj Brother Reaction after his selection Indian Team: वर्तमान में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बड़ी खुशखबरी मिली। दरअसल, चयनकर्ताओं ने उन्हें चोटिल अर्शदीप सिंह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। यह पहला मौका है, जब अंशुल को राष्ट्रीय टीम से कॉल अप मिला है। ये पल उनके पूरे परिवार के लिए काफी खास है। अंशुल के भाई इस लम्हे की खुशी को शब्दों में बयां करने में असमर्थ नजर आए।दरअसल, अंशुल के भाई संयम ने टीम इंडिया में उनके चयन के बाद आईएएनएस से बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा परिवार बेहद खुश है। इस फीलिंग को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। भारत की टीम में उसका नाम आना, ये एक सपना है। उसने इसके लिए बहुत मेहनत की है।'पूरा दिन ग्राउंड पर मेहनत करता था...संयम ने बताया कि अंशुल ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। वह हर सुबह प्रैक्टिस के लिए निकल जाता था। पूरा दिन ग्राउंड पर मेहनत करता था और फिर रात को घर लौटता था। यह सफर आसान नहीं रहा।ज्यादातर फैंस ने अंशुल को आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में देखा था। रेड बॉल क्रिकेट में इस गेंदबाज के आंकड़े बेहद शानदार हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल 24 मैचों में 79 विकेट चटका चुके हैं। हाल ही में इंडिया ए टीम के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट अपने नाम किए थे। ये प्रदर्शन उनके अनुशासन और निरंतरता का प्रमाण है।आकाशदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किलमैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सामने कई मुशिकलें खड़ी हो गई हैं। आकाशदीप भी चोट से परेशान हैं। उन्हें कमर में दर्द की समस्या है, इस वजह से उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। आकाशदीप अगर बाहर होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह को हर हाल में चौथे टेस्ट में खेलना पड़ेगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतना होगा। इसके लिए टीम को कड़े फैसले भी लेने पड़ सकते हैं।