3 बड़े कारण क्यों भारत को अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट में जरूर खिलाना चाहिए 

anushul kamboj, manchester test, eng vs ind
अंशुल कंबोज गेंदबाजी के दौरान (Pc: Anshul Kamboj Instagram)

Reasons Why Anshul Kamboj Must Play Manchester Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए अंशुल कंबोज को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज को इस तरह से टीम में शामिल करने की वजह अर्शदीप सिंह की चोट बनी है। जो उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी।

Ad

दरअसल, गेंदबाजी के दौरान जब अर्शदीप ने गेंद को रोकने का प्रयास किया था तो उनके गेंदबाजी वाले हाथ में कट लग गया और उन्हें टांके लगे हुए हैं। इस चोट के चलते अर्शदीप मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके कवर के तौर पर अंशुल कंबोज टीम का हिस्सा बन गए हैं।

Ad

अंशुल को ये मौका उनकी प्रतिभा की वजह से मिला है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में चर्चा करेंगे कि क्यों मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए।

3. घरेलू क्रिकेट और इंडिया टीम ए की शानदार फॉर्म

24 वर्ष इस गेंदबाज के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने अब तक 24 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत 22.88 का रहा है। इस दौरान अंशुल ने दो बार पांच विकेट भी झटके हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में उन्होंने घातक प्रदर्शन करते हुए 34 विकेट चटकाए थे। केरल के विरुद्ध हुए मैच में अंशुल 10 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

हाल ही इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए अंशुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 मैचों में काफी प्रभावित किया था। वह 5 विकेट झटकने में सफल रहे। यह प्रदर्शन उनकी निरंतर फॉर्म को दर्शाता है।

2. इंग्लिश पिचों पर सफल होने का हुनर

अंशुल कंबोज एक लंबी कद-काठी वाले गेंदबाज हैं और उनके पास इंग्लिश कंडीशंस में सफल होने का हुनर मौजूद है। बड़ी हाइट होने की वजह से अंशुल को इंग्लैंड की पिचों से अच्छा-खासा उछाल प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में भी सक्षम हैं। ये युवा गेंदबाज अपनी सटीकता और टाइट लाइन डालने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है, जो फ्लैट पिचों पर भी कारगर साबित हो सकती है। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बदल छाए रहने और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में अंशुल को गेंदबाजी के दौरान मौसम से भी मदद मिल सकती है।

1. चोटों के बीच भारतीय टीम को है नए गेंदबाज की जरूरत

अर्शदीप सिंह के अलावा आकाशदीप भी चोटिल हैं। उनको कमर दर्द की समस्या है। चौथे टेस्ट में उनका खेलना तय भी है। वहीं जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाता है या नहीं, उसे लेकर भी तस्वीर साफ होना बाकी है। ऐसे में अंशुल जैसा गेंदबाज अगर प्लेइंग 11 में शामिल होता है, तो वो टीम में नई ऊर्जा और गहराई ला सकते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अंशुल को खेलना पूरी तरह से नया अनुभव होगा। ऐसे में वह इंग्लिश प्लेयर्स को आसानी से टारगेट कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications