भारत से हार के बाद मोहम्मद आमिर समेत 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी नई टीम में हुए शामिल, हुई बड़ी घोषणा 

मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी
मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी

Mohammad Amir CPL 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का हाल ख़राब है और टीम को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। सुपर 8 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। रविवार को पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं, इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने आगामी सीजन (CPL 2024) के लिए करार किया है। आमिर के अलावा फखर ज़मान और इमाद वसीम को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। ये सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ मुकाबले का भी हिस्सा थे।

Ad

फाल्कन्स ने 12 खिलाड़ियों को किया साइन

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों के अलावा कुछ और प्रमुख नामों को भी अपने साथ शामिल किया है और कुल 12 खिलाड़ी साइन किये हैं। फाल्कन्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर क्रिस ग्रीन और अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरज़ई को भी साइन किया है। वहीं, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग और फैबियन एलेन के साथ 17 साल के बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को भी अपने स्क्वाड में जोड़ा है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला था। इस तरह फालकन्स ने अभी तक कुल 12 खिलाड़ियों को साइन किया है और उनके पास अभी 5 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं।

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का स्क्वाड

इमाद वसीम, फखर जमान, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, हेडन वॉल्श जूनियर, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स

Ad

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने जमैका तलावास को किया था रिप्लेस

आपको बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने जमैका तलावास रिप्लेस करते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में एंट्री की थी। इसकी घोषण इसी साल फरवरी में की गई थी। एंटीगुआ ने पहले दो सीपीएल सीज़न में एंटीगुआ हॉक्सबिल्स नामक सीपीएल फ्रेंचाइजी की मेजबानी की थी, लेकिन 2015 में इसे सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स द्वारा बदल दिया गया था।

CPL 2024 के सीजन की शुरुआत इस साल 28 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाना है। इस दौरान पिछले 10 साल में पहली बार लीग के मुकाबले एंटीगुआ में भी खेले जाएंगे। गुयाना, बारबाडोस, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद एंड टोबैगो अन्य वेन्यू हैं। गुयाना के प्रोविडेंस में नेशनल स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications