"खेल से बड़ा कोई नहीं", विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्‍तों में दरार की खबरें जोरों पर है
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्‍तों में दरार की खबरें जोरों पर है

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच दरार की अटकलों पर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के ट्वीट करने के एक दिन बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को कहा कि कोई खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है।

अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'विराट कोहली ने सूचित किया कि वो वनडे सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे और रोहित शर्मा आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं। ब्रेक लेने में कोई तकलीफ नहीं, लेकिन समय बेहतर होना चाहिए। यह दरार की अटकलों की पुष्टि करता है। कोई भी क्रिकेट के अन्‍य प्रारूप को छोड़ेगा नहीं।'

कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित दरार के बारे में पूछने पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'खेल सर्वोपरि है और कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। मैं आपको जानकारी नहीं दे सकता कि किस खेल में खिलाड़‍ियों के बीच क्‍या चल रहा है। यह जिम्‍मेदारी संबंधित संघों फेडरेशन एसोसिएशंस की है। वो जानकारी दे तो सही होगा।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने मंगलवार को कहा था कि अगर कोहली और रोहित अगर साथ नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम को परेशानी होगी और क्रिकेट को झटका लगेगा। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आगामी टेस्‍ट सीरीज में नहीं खेलेंगे।

वनडे सीरीज में उपलब्‍ध रहूंगा: विराट कोहली

विराट कोहली के बारे में रिपोर्ट्स आईं थी कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से ब्रेक लेंगे। ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि विराट कोहली अपनी बेटी वमिका का पहला जन्‍मदिन परिवार के साथ मनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्‍होंने छुट्टी ली है।

हालांकि, प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्‍ध रहेंगे और उन्‍होंने कभी भी बीसीसीआई से इस तरह की कोई गुजारिश नहीं की थी। कोहली ने कहा, 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्‍ध रहूंगा। मैंने विश्राम को लेकर बीसीसीआई से कभी बातचीत नहीं की।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now