Anushka Sharma and Athiya Shetty reaction on Virat Kohli-KL Rahul wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस 5 मैचों की सीरीज के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से अपना शिकंजा कस लिया है। जहां टीम इंडिया को 340 रन का लक्ष्य दिया है और 5वें दिन लंच तक टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है।
मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम के दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए और सिर्फ 33 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 3 सबसे प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया है। जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट पर तो फैंस के साथ ही अपनों में भी मायूसी छा गई।
राहुल के विकेट पर अनुष्का और आथिया का रिएक्शन वायरल
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के 5वें दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी जहां रोहित शर्मा के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो अपना खाता तक नहीं खोल सके। राहुल के डक पर आउट होने पर दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी धर्मपत्नी अथिया शेट्टी का दिल टूट गया तो साथ ही विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मायूस हो गईं। जैसे ही राहुल को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया वैसे ही अनुष्का आंखें बंद करके बैठ गईं, वहीं आथिया मुंह पर हाथ रखकर निराश भाव से देखती ही रह गईं।
विराट के विकेट पर भी अनुष्का को लगा झटका
वहीं विराट कोहली के आउट होने पर भी उनकी पत्नी अनुष्का का रिएक्शन भी वायरल हो गया है। कोहली ने 5 रन बनाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया। स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा के हाथों कैच होने के बाद अनुष्का एकदम से दंग रह गई और बहुत ही निराश दिखीं। ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन के स्कोर पर सिमटी, जिसके बाद भारतीय टीम को 340 रनों का लक्ष्य मिला है। आखिरी दिन लंच तक टीम इंडिया ने 33 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।