Fans request Anushka Sharma instagram post: दुबई में आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल होना है। ख़िताब पर कब्जा जमाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर लेंगी। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच हुआ था, और उसमें भारत ने जीत हासिल की थी। इस दिन का हर भारतीय फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा था। हर वर्ग के फैंस में उत्साह नजर आ रहा है। फैंस टीम की जीत के लिए हवन और पूजा-पाठ कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भारतीय क्रिकेटरों की नजर भी उतारी, वहीं अनुष्का शर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन ने उनसे विराट कोहली को लेकर खास रिक्वेस्ट की है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
फैन ने अनुष्का शर्मा से की खास रिक्वेस्ट
अनुष्का शर्मा ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। अनुष्का की पोस्ट पर आए कमेंट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे फैंस को मौका मिल गया हो उनसे अपनी बात कहने का। कोई अनुष्का से कह रहा है कि विराट कोहली से कहो कि आज के मैच में शतक लगाए, तो कोई अनुष्का से कोहली की नजर उतारने को कह रहा है।
एक फैन ने प्यार भरे अंदाज में अनुष्का शर्मा से स्पेशल रिक्वेस्ट करते हुए कमेंट किया, "भईया को कल के लिए कुछ दही-चीनी खिला देना प्लीज।" वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "हम भी इतने ही खुश होने वाले हैं, बस आपके हसबैंड कुछ कमाल करके जिता दें।"

विराट कोहली को अपनी लाइफ को पर्सनल रखना है पसंद
मैच के दौरान अक्सर अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करते हुए स्टेडियम में नजर आती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मैचों में भी अनुष्का स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं। विराट कोहली अपनी वाइफ को अपना लकी चार्म मानते हैं। कोहली अपनी लाइफ को काफी पर्सनल रखना पसंद करते हैं। ,उन्होंने अभी तक अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं।