IND vs NZ: अनुष्का शर्मा ने दी गाली? श्रेयस अय्यर ने छोड़ा रचिन रविंद्र का कैच, मिसेज कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने पर अनु्ष्का शर्मा ने किया रिएक्ट (photo credit: X/@madhub4la)

Anushka Sharma reaction Shreyas Iyer Drop Catch IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज खेला जा रहा है। 25 साल बाद एक बार फिर यह दोनों टीमें आईसीसी के सीमित ओवर प्रारूप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के फैंस बेहद उत्साहित हैं, वहीं इस महामुकाबले में खूबसूरती का भी तड़का लग चुका है।

Ad

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा फाइनल का लुत्फ उठाने के लिए दुबई स्टेडियम में नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह शायद गाली देती हुईं नजर आ रही हैं। जानें क्या है पूरा मामला।

गाली देते कैमरे में कैद हुईं अनुष्का शर्मा!

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों से रचिन रविंद्र का कैच छूट गया। हर किसी को लगा था कि श्रेयस कैच लेकर रचिन रविंद्र को पवेलियन का रास्ता दिखा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस दौड़कर कैच लेने पहुंचे लेकिन पूरा नहीं कर पाए। श्रेयस के कैच छोड़ते ही अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था और लग रहा था कि जैसे वह गाली दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं, अनुष्का काफी मायूस भी नजर आ रही हैं।

Ad

बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब अनुष्का भारत के किसी मुकाबले में दिखी हैं। इससे पहले दो मार्च (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वह दिखी थीं। इस दौरान अनुष्का रोहित के बेटे अहान के साथ खेलती हुई नजर आई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपना लकी चार्म मानते हैं। वे हमेशा ही मैच के दौरान कोहली को सपोर्ट करने जाती हैं।

भारत को 25 साल पुराना बदला करना है चुकता

दिलचस्प बात यह है कि आखिरी बार भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में 2000 में नॉकआउट ट्रॉफी में खेली थीं। उस समय न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications