अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने शनिवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए विशेष संदेश शेयर किया है। अनुष्‍का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पति के साथ कई फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनों के अलग-अलग मूड देखने को मिले।अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टसकनी में एक निजी समारोह में शादी की थी। अनुष्‍का शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर विराट के लिए संदेश लिखा, 'कोई आसान रास्ता नहीं है, कोई शॉर्टकट घर नहीं है। आपका पसंदीदा गाना और शब्‍द आप हमेशा उस पर जिए। यह शब्‍द रिश्‍ते सहित सभी चीजों के लिए सच है। धारणाओं और दृष्टिकोण से भरी दुनिया में आप जैसे हैं, उसके लिए जबरदस्‍त साहस की जरूरत है।'अनुष्‍का शर्मा ने विराट कोहली को अपने जानने वालों में सबसे सुरक्षित आदमी बताया। उन्‍होंने आगे लिखा, 'जब मुझे जरूरत थी तो प्रेरणा देने के लिए और जब आपको सुनने की जरूरत थी, उस समय दिमाग खुला रखने के लिए धन्‍यवाद। बराबरी वालों की शादी तभी संभव है जब दोनों सुरक्षित हो। मेरे जानने वालों में आप सबसे सुरक्षित व्‍यक्ति हो। मैंने पहले भी कहा, वो लोग भाग्‍यशाली हैं जो आपको असल में जानते हैं, सभी उपलब्धियों के पीछे की आत्‍मा तुम पर डाले गए सभी अनुमानों के पीछे का आदमी...' View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली के पोस्‍ट ने जीता दिलअनुष्‍का शर्मा के अलावा भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने भी शादी की सालगिरह पर पोस्‍ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है। कोहली ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, 'मेरे मूर्ख मजाक और मेरे आलस्‍य को संभालने के 4 साल। मैं कितना चिढ़चिढ़ा हो सकता हूं, इसके बावजूद मैं जैसा हूं, वैसा मुझे अपनाने और प्‍यार करने के 4 साल। भगवान की हम पर सबसे बड़ी कृपा बरसाने के 4 साल। सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर महिला से शादी करने के 4 साल और जिसने मुझे सही चीज से खड़े होने के लिए प्रेरित किया, तब भी जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो सकती है।' View this post on Instagram Instagram Postउन्‍होंने आगे लिखा, 'चार साल आपसे शादी के हो गए। आप मुझे रोज पूरा करती हैं। मेरे पास जो है, उससे आपको हमेशा प्‍यार करूंगा। यह दिन ज्‍यादा विशेष है क्‍योंकि परिवार के रूप में यह हमारी पहली सालगिरह है और इस छोटी नटखट के साथ जिंदगी पूरी लगती है।'