अभिमन्यु ईस्वरन की जगह अनुस्तुप मजूमदार को बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया

अनुस्तुप मजूमदार
अनुस्तुप मजूमदार

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगाज से पहले बंगाल टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने टीम की कप्तानी अनुस्तुप मजूमदार को सौंप दी है। कैब ने ऐलान किया कि अभिमन्यु ईस्वरन कप्तानी नहीं करेंगे और उनकी जगह ये जिम्मेदारी अनुस्तुप मजूमदार को दी जा रही है।

अनुस्तुप मजूमदार एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2004 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का मानना है कि अभिमन्यु ईस्वरन बिना कप्तानी के ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनके ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं रहेगा। कैब ने एक बयान जारी कर कहा,

कैब के प्रेसिडेंट अविषेक डालमिया और सेक्रेट्री स्नेहाशीष गांगुली ने अनुस्तुप मजूमदार, श्रीवत्स गोवस्वामी और अभिमन्यु ईस्वरन से बात की। उनको बताया गया कि ये फैसला टूर्नामेंट के लेंथ को देखते हुए लिया गया है। सेलेक्टर्स का मानना है कि कप्तानी का दबाव नहीं होने से अभिमन्यु ईस्वरन ज्यादा बेहतर तरीके से खेल पाएंगे और अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है

आपको बता दें कि अभिमन्यु ईस्वरन इससे पहले भी सफलतापूर्वक बंगाल की कप्तानी कर चुके हैं। 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि उनकी बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही थी और 10 मैचों में 17.20 की औसत से वो सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए थे।

वीवीएस लक्ष्मण ने भी अभिमन्यु ईस्वरन की कप्तानी को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

हालांकि कुछ दिनों पहले बंगाल टीम के मेंटोर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने इसको लेकर अपनी अलग राय दी थी। उनका मानना था कि कप्तानी से अभिमन्यु ईस्वरन के परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा था,

मुझे नहीं लगता कि उनके प्रदर्शन पर कप्तानी का कोई असर पड़ेगा। मेरे हिसाब से जिम्मेदारी बढ़ने से उनका परफॉर्मेंस और अच्छा होगा। कई सालों से बंगाल के लिए वो ऐसा कर रहे हैं। ना केवल बंगाल बल्कि इंडिया ए के लिए भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: 3 तेज गेंदबाज जो तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं

Quick Links