Aaqib Javed interim white-ball head coach of Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने व्हाइट बॉल हेड कोच के पद में बदलाव किया है। अब इस जिम्मेदारी को चयन समिति में शामिल पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद निभाएंगे, जो जेसन गिलेस्पी को रिप्लेस करेंगे। गिलेस्पी को गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब वह सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में इस भूमिका को निभाएंगे, जबकि आकिब वनडे और टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की कोचिंग संभालेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी तक हेड कोच का रोल निभाएंगे आकिब जावेद
रविवार (18 नवंबर) को खबर आई थी कि पीसीबी आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनाने को देख रही है और जेसन गिलेस्पी को हटा देगी। हालांकि, फिर पीसीबी ने इस खबर को गलत बताया और कहा कि गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका दौरे तक अपने पद पर बरकरार रहेंगे। वहीं अब आकिब को व्हाइट बॉल में हेड कोच की भूमिका सौंप दी गई है।
पीसीबी ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के अंतरिम हेड कोच के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आकिब जावेद की नियुक्ति की गई। इस कार्यकाल के दौरान, आकिब मेंस चयन समिति के एक सीनियर सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि जावेद के पास कोचिंग का काफी अनुभव है, उन्होंने पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के साथ काम किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह यूएई के हेड कोच और श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
मीडिया रिलीज में यह भी बताया गया है कि इस बीच पीसीबी सीमित ओवरों के स्थायी मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा और परमानेंट व्हाइट बॉल हेड कोच की नियुक्ति चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद होगी।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम को जिम्बाब्वे (24 नवंबर से 5 दिसंबर) में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल और दक्षिण अफ्रीका (10 से 22 दिसंबर) में सीमित ओवरों के तीन मैच खेलने हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अगुवाई में, पाकिस्तान 8-14 फरवरी तक वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भी मेजबानी करेगा।