Aaqib Javed Set to Become Pakistan Team New Head Coach: वर्तमान में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की। अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जेसन गिलेस्पी की पाकिस्तान टीम से छुट्टी होने वाली है। उनकी जगह अब पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया जाएगा।
पाकिस्तान टीम को मिलेगा नया हेड कोच
जेसन गिलेस्पी को सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से हटाया जाना तय है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद गिलेस्पी की जगह सभी प्रारूपों के कोच बनने वाले हैं। गिलेस्पी वर्तमान में पाकिस्तान के टेस्ट कोच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच हैं।
बता दें कि हाल ही में आकिब जावेद को पुरुष क्रिकेट चयन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया था। जावेद को आगामी सोमवार को आधिकारिक तौर पर हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। उसी दिन जब पाकिस्तान होबार्ट के बेलरिव ओवल में तीसरे और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
आकिब जावेद पीसीबी की पहली पसंद नहीं थे। बोर्ड ने गिलेस्पी को सभी फॉर्मेट में कोच की भूमिका निभाने के लिए चुना था। रिपोर्ट में बताया गया कि बोर्ड ने गिलेस्पी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक अपनी पद पर तैनात रहने के लिए कहा था। लेकिन बोर्ड ने गिलेस्पी से ये आग्रह उनके कॉन्ट्रेक्ट में बिना कोई बदलाव के किया था। गिलेस्पी ने अगर पीसीबी की बात मान ली होती, तो उन्हें दो और प्रारूप सौंपे जाते, लेकिन उनकी फीस में कोई बदलाव नहीं होता।
गिलेस्पी के प्रस्ताव ठुकराने के बाद पीसीबी ने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी कोचिंग पद से हटाने का फैसला किया है। हाल ही पाकिस्तान ने गिलेस्पी के कार्यकाल में इंग्लैंड को अपने घर में टेस्ट सीरीज में 1-2 से मात देकर इतिहास रचा था। वहीं, पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 साल के लम्बे इंतजार के बाद वनडे सीरीज जीतने में सफल हुई। हालांकि, इसके बावजूद पीसीबी ने चौंकाने वाला फैसला कर लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि जावेद का कार्यकाल किस तरह का और कितने समय का रहता है।