पाकिस्तान के कोच को IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हुई दिक्कत, उठाया बड़ा सवाल 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_X/@TheRealPCB)

Jason Gillespie on promotion of Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई। जिसमें मैच तो इन दोनों टीमों का खेला जा रहा था, लेकिन मैच के दौरान आगामी ब्लॉक-बस्टर टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का प्रमोशन खूब देखने को मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज के प्रमोशन से पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी ने हैरानी जतायी है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जेसन गिलेस्पी को वनडे का कोच नियुक्त किया था। जिसके बाद इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की वनडे सीरीज का कोई प्रमोशन नहीं देखा गया और इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ही ज्यादा तवज्जो दी गई, जो काफी हैरान कर रहा है।

Ad

पाक कोच जेसन गिलेस्पी को नहीं पसंद आया IND-AUS सीरीज का प्रमोशन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने इसे लेकर बात करते हुए कहा कि

"ईमानदारी से कहूँ तो, मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा हमारी वनडे सीरीज का कोई प्रमोशन नहीं देखा, जो थोड़ा आश्चर्यजनक था। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज को तवज्जो दे रहे हैं, क्योंकि मैंने इस सीरीज का कोई प्रमोशन ही नहीं देखा।“

इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान वनडे सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स को लेकर कहा कि,

"फॉक्स ने प्रचार करने में बहुत बढ़िया काम किया, लेकिन यह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट था कि सीए की प्रायोरिटी कहाँ हैं। यह उनका विशेषाधिकार और उनका फैसला है, लेकिन मैंने इस वनडे सीरीज का कोई विज्ञापन या प्रमोशन नहीं देखा।"

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से खुश हैं जेसन गिलेस्पी

पाकिस्तान के कोच ने इसके बाद आगे ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में मिली जीत को लेकर कहा कि,

"हमने इस सीरीज में जो देखा, वह यह था कि हमारी गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कुछ खामियों को उजागर किया। मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई कुछ गलतियों को सुधारने और कुछ चीजों में सुधार करने की कोशिश करेंगे। यही अच्छे खिलाड़ी और अच्छी टीमें करती हैं, आप सीखते हैं और एडजस्ट होते हैं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को हराना न केवल सुखद था, बल्कि उन्हें बहुत आसानी से हराना भी सुखद था।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications