रावलपिंडी टेस्ट की पिच को लेकर बाबर आज़म पर पूर्व खिलाड़ी भड़का

Pakistan v England - First Test Match: Day Three
Pakistan v England - First Test Match: Day Three

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी बातें सामने आ रही है। बल्लेबाजों के लिए मददगार इस पिच को लेकर आलोचकों की तरफ से कई बड़े बयान देखने को मिले हैं। इस बीच पूर्व पाक गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कप्तान को इसके लिए जिम्मेदार माना है।

Ad

जावेद ने कहा कि हमने उस वक्त से कुछ नहीं सीखा जब यहाँ ऑस्ट्रलिया की टीम खेलने के लिए आई थी। हम स्पिन पिचें क्यों नहीं बना सकते। हमारे पड़ोस में श्रीलंका में स्पिन पिचें बनती है। वहां से पिच बनाने के लिए क्यूरेटर बुला सकते हैं। हम अगर स्पिन पिचें नहीं बनाएंगे तो फिर कौन बनाएगा।

आकिब जावेद यहीं नहीं रुके और बाबर आजम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम का कप्तान अगर कोई गेंदबाज होता तो इस तरह की पिच नहीं बनती। गेंदबाज अपनी कमर तुड़वाने के लिए ऐसी पिच नहीं बनाने देता। रावलपिंडी में पिच से उछाल भी मिलता रहा है। हम उन पिचों पर खेले हैं लेकिन अब यहाँ एक मरी हुई पिच बनाई गई है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 657 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। उनके बाद जवाबी पारी में पाकिस्तान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों टीमों की तरफ से सात शतक आए। इंग्लैंड से चार खिलाड़ियों ने शतक जमाए, वहीँ पाकिस्तान की तरफ से तीन बल्लेबाजों की शतकीय पारियां देखने को मिली। इस तरह हर किसी ने डेड पिच पर रन बनाने का मज़ा लिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications