भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने जाहिर की नाराजगी, कहा वर्ल्ड कप में भी...

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जो मुकाबला हुआ था उसके लिए रिजर्व डे रखा गया था। सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए ये नियम लागू किया गया था लेकिन ये बात श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणातुंगा को नागवार गुजरी है। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के लिए अलग नियम नहीं होना चाहिए।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का पहला मैच भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सुपर-4 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखने का ऐलान किया था। 10 सितंबर को हुए इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था लेकिन रिजर्व-डे होने की वजह से पूरा मैच खेला गया और भारतीय टीम ने जीत हासिल की।

सिर्फ एक मैच के लिए नया नियम लागू किया गया - अर्जुन रणातुंगा

वहीं भारत-पाकिस्तान मैच को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने पर अर्जुन रणातुंगा खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी अपने हिसाब से काम नहीं करती है और बीसीसीआई अपनी मनमानी कर रही है। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा,

आईसीसी वो शेर है जिसके दांत ही नहीं हैं। वो काफी अनप्रोफेशनल तरीके से काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट को बचाना चाहिए। क्रिकेट पर आईसीसी का नियंत्रण होना चाहिए ना कि किसी एक देश का। एशिया कप के लिए एक नियम बनाया गया था लेकिन सिर्फ एक मैच के लिए अलग नियम बना दिया गया। ऐसे में आईसीसी और एसीसीस कहां है ? मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान मैच के लिए अलग नियम बना दिया जाए। ये काफी बुरी चीज है। भारत काफी पावरफुल है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन आईसीसी कुछ भी नहीं कर रही है।

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखने पर कई और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now