Team India pace attack 1st T20I against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के मद्देनजर बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह सहित कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस दौरान बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते नजर आएंगे। हालांकि, अर्शदीप के अलावा दूसरे तेज गेंदबाज के चयन को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। स्क्वाड में कई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं। इसी वजह से सिर्फ दो ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव का रहने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में अर्शदीप के अलावा मयंक यादव और हर्षित राणा के रूप में दो अनकैप्ड गेंदबाजों का चयन किया गया है। दोनों ही गेंदबाजों के लिए यह सीरीज डेब्यू का मौका मिलने पर यादगार हो सकती है। हालांकि, ग्वालियर के मैदान पर होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए संभवत: हर्षित राणा का चयन किया जा सकता है।
अनुभव के आधार पर यह चयन संभव है, क्योंकि मयंक यादव ने अपने टी20 करियर में महज 14 मुकाबले खेले हैं, वही हर्षित को 25 टी20 मैचों का अनुभव है। हर्षित लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और उन्हें हालिया तौर पर दलीप ट्रॉफी के दौरान उन्हें इंडिया डी के लिए खेलते देखा गया था। इस दौरान हर्षित ने दो मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए थे। वहीं, मयंक यादव आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू करते हुए महज 4 मुकाबलों के बाद चोटिल हो गए थे और इसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं।
हर्षित राणा और मयंक यादव का करियर
हर्षित राणा ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 9 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 86 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए हर्षित राणा ने 21 मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं। मयंक यादव की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू करते हुए अपनी तेज गति से सभी को बेहद प्रभावित किया था। मयंक ने अपने करियर में 1 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेलते हुए कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, आईपीएल में 4 मैच खेलते हुए मयंक के नाम 7 विकेट हैं।
टी20 सीरीज के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।