Team India pacers gearing up for IND vs BAN T20I Series: भारत अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है और हाल ही में दोनों टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल खिलाड़ी नेट्स में अपनी रफ्तार का जलवा दिखाते नजर आए। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी नजर रखते दिखे।
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के साथ सभी तेज गेंदबाजों ने किया जमकर अभ्यास
शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपने X अकाउंट से खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और हर्षित राणा नजर आए। इन सभी ने मोर्ने मोर्कल की निगरानी में जमकर गेंदबाजी की। इस दौरान हर्षित को मोर्कल कुछ समझाते हुए भी नजर आए। वीडियो देखकर साफ़ पता चल रहा है कि भारतीय गेंदबाजी अटैक पूरी तरह से कहर बरपाने को तैयार है और बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है।
आप भी देखें बीसीसीआई के द्वारा शेयर किया गया वीडियो:
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को ग्वालियर में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद, 9 अक्टूबर को भारतीय टीम सीरीज का दूसरा टी20 दिल्ली में खेलेगी और फिर तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है। यह सीरीज कई युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है। भारत के स्क्वाड में नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और हर्षित राणा के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसे में देखना होगा कि ये खिलाड़ी सीरीज में मौका मिलने पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव