India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही श्रीलंका दौरे से वापस लौटी है और लगभग डेढ़ महीने तक ब्रेक पर रहेगी। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी अब दोबारा बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एक्शन में दिखेगी। बांग्लादेशी टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आएगी और दो टेस्ट एवं तीन मैचों की तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम कई महीनों बाद अपनी सरजमीं पर रेड बॉल क्रिकेट खेलती नजर आएगी। कोच गौतम गंभीर के लिए भी ये उनके कार्यकाल की पहली टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में उनकी भी कोशिश इस सीरीज को यादगार बनाने की होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से फिट रहें। उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय से एक्शन से दूर हैं। उनकी मैदान पर वापसी कब होगी, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
इस वजह से टीम मैनेजमेंट कुछ नए चेहरों को टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बना सकता है। ताकि भविष्य में उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हो सकता है।
इन 3 गेंदबाजों का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हो सकता है
3. खलील अहमद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। खलील को पिछले कुछ समय जो मौके मिले हैं, वह उनका फायदा नहीं उठा पाए हैं। लेकिन उनके पास गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करवाने की बेहतरीन कला है।
खलील का टी20 और वनडे डेब्यू हो चुका है, लेकिन अभी भी उन्हें अपनी टेस्ट कैप हासिल नहीं हुई है। 26 वर्षीय गेंदबाज के पास घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलने का अच्छा अनुभव है। अगर खलील को टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है, तो उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
2. हर्षित राणा
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में जगह भी मिली थी। हालांकि, उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था।
हेड कोच गौतम गंभीर राणा को अब टेस्ट स्क्वाड का भी हिस्सा बना सकते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि दाएं हाथ का गेंदबाज एक कुदरती स्विंग गेंदबाज है, जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है।
1. अर्शदीप सिंह
भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और ये तीनों दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। गंभीर की तेज गेंदबाजी विभाग में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज फिट करना चाहते हैं और अर्शदीप सिंह इसके लिए सबसे उत्तम विकल्प हैं। युवा तेज गेंदबाज वनडे और टेस्ट में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है। अब अर्शदीप को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।