भारतीय खिलाड़ियों को नहीं खेलना पड़ेगा IPL के तुरंत बाद WTC फाइनल, जय शाह ने किया वादा; कही बड़ी बात

Jay Shah promised 15 day gap between IPL and WTC Final
आईपीएल के चलते प्रभावित नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Photo Credit: X/@ChennaiIPL, getty)

Jay Shah promised 15 day gap between IPL and WTC Final: आईपीएल 2025 के समापन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल आयोजित होना है, जो कि लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल से पहले खिलाड़ियों को आराम करने का पर्याप्त समय मिलने और अधिक भार ना डालने का पक्ष लेते हुए दोनों के बीच एक निश्चित अंतर रखने की बात कही है।

बता दें कि अब खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल (2021 और 2023) में टीम इंडिया की हार को लेकर आईपीएल की आलोचना की गई थी। कहा गया था कि आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट के अनुरूप ढलने में पर्याप्त समय नहीं मिला। हालांकि, इन आलोचनाओं को सिरे को नकारते हुए जय शाह ने साफ तौर पर कहा कि इन सभी के बावजूद भारतीय टीम दोनों चक्र में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल के बीच रहेगा 15 दिनों का अंतर: जय शाह

इस दौरान आगे की योजनाओं पर बात करते हुए, टाइम्स ऑफ इंडिया से जय शाह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भारतीय टीम को मिल रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा,

"आईपीएल खेलने के बावजूद भारतीय टीम बीते दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए देरी से पहुंची। ऐसे में अब हमने भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देते हुए निर्णय लिया है कि आगे से आईपीएल समापन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल आयोजन के बीच 15 दिनों का अंतर रहेगा। इसी के साथ ही हमें भारतीय टीम के दोनों बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की सराहना करनी चाहिए।"

बता दें कि भारतीय टीम को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ वर्तमान में एक बार फिर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम मौजूदा समय में डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में में 9 में 6 मैच जीतने और 2 मैच हारने के बाद 68.51 पीसीटी के साथ पहले पायदान पर काबिज है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now