Arshdeep Singh mastermind of PBKS win vs GT: पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अवे मैच में उन्होंने शानदार जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस काफी शानदार स्थिति में थी। ऐसे में पंजाब के इम्पैक्ट सब तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख के तीन ओवरों ने पंजाब की जीत पर मुहर लगाई। 13वें ओवर में साई सुदर्शन के आउट होते ही 14वें ओवर की शुरुआत से पहले वैशाख को मैदान में बुला लिया गया था। उधर गुजरात ने शेर्फेन रदरफोर्ड को इम्पैक्ट चुना था।
रदरफोर्ड ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंके गए 14वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 17 रन बटोरे। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 169/2 था। जोस बटलर पूरी तरह सेट थे और रदरफोर्ड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद राहुल तेवतिया और शाहरुख खान के बचे होने की स्थिति में यहां से दबाव पंजाब के ऊपर था। हालांकि, यहीं से अर्शदीप सिंह की दो सलाह ने मैच को पूरी तरह बदल दिया। उनकी पहली सलाह थी वैशाख को इम्पैक्ट चुनने की जो उन्होंने रदरफोर्ड के मैदान पर आते ही कप्तान श्रेयस अय्यर को दे दी थी।
इसके बाद अर्शदीप ने वाइड यॉर्कर डालकर लेग साइड को खेल से बाहर करने की सलाह दी। हालांकि, इस प्लान को अमल में लाना आसान नहीं था। बाएं हाथ के रदरफोर्ड के सामने ये काम वैशाख को ही करना था क्योंकि वो दाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वैशाख ने ये करके दिखाया और पहले दो ओवर में केवल 10 रन देकर गुजरात का पूरा मोमेंटम तोड़ दिया। इसमें से चार रन वाइड के जरिए आए क्योंकि वैशाख ने ऑफ स्टंप के एकदम बाहर वाली लाइन पकड़कर रखी थी और इसी चक्कर में कई बार चूके भी। अर्शदीप का ये प्लान बखूबी काम कर गया और पंजाब को इस हाई स्कोरिंग मैच में 11 रन से जीत मिली। कप्तान श्रेयस ने भी मैच के बाद अर्शदीप को जीत का क्रेडिट दिया था।