Sri Lanka vs India: भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे। नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। इसके लिए गेंदबाजी विभाग पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। श्रीलंका की सभी पिचों पर गेंदबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है। हालांकि, पल्लेकेले की पिच पर गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी ठीक-ठाक मदद मिलती है। इसीलिए, आगामी टी20 सीरीज में गेंदबाजों की भी अहम भूमिका होगी।
टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम में कई अच्छे गेंदबाज शामिल हैं, जो इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटकाने के दावेदार हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।
3. मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे। जिम्बाब्वे दौरे से आराम के बाद अब वह श्रीलंका दौरे पर वापसी करने जा रहे हैं। वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सिराज के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। एशिया कप 2023 फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने श्रीलंका को 60 से कम रन पर ढेर कर दिया था, जिसमें सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी। इसीलिए, वह श्रीलंका टी20 सीरीज में भी भारत के लिए कुछ वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
2. रवि बिश्नोई
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। उन्होंने 29 मैचों में 7.18 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 42 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भी अच्छी गेंदबाजी की थी। श्रीलंका में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में बिश्नोई टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के दावेदारों में एक हो सकते हैं।
1. अर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे अर्शदीप इस सीरीज में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। अर्शदीप के पास शुरूआती ओवर्स के साथ-साथ आखिरी में भी विकेट चटकाने की क्षमता है। इसी वजह से वह अपनी शानदार फॉर्म का फायदा उठाकर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का प्रयास करेंगे।