अर्शदीप सिंह ने बताया कि आखिरी ओवर में संजू सैमसन के खिलाफ उनकी क्या रणनीति थी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बताया है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के खिलाफ आखिरी ओवर में उनकी क्या रणनीति थी। अर्शदीप ने बताया कि वो आखिरी ओवर में संजू सैमसन को वाइड यॉर्कर डालना चाहते थे।

आईपीएल 2021 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन टीम 4 रन से हार गई।

प्रेशर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी। संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसे में उनके सामने 13 रन डिफेंड करना आसान नहीं था लेकिन अर्शदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: आखिर ओवर में संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने का कारण सामने आया, कुमार संगकारा ने किया खुलासा

अर्शदीप सिंह ने बताया कि उनकी प्लानिंग आखिरी ओवर में क्या थी

मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप ने बताया कि आखिरी ओवर में संजू सैमसन के खिलाफ उनकी क्या प्लानिंग थी। उन्होंने कहा,

फील्ड सेट था। मेरा प्लान वाइड यॉर्कर डालना था। हमें पता था कि अगर हम सभी छह गेंदे सही एरिया में डालेंगे तो फिर सैमसन को हिट लगाना आसान नहीं होगा। अहम चीज था कि अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट करना है। हमने इस काम को बखूबी अंजाम दिया।

अर्शदीप सिंह के ओवर में संजू सैमसन ने छक्का भी लगाया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्रेशर नहीं लिया और शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिला दी। पहले खेलते हुए पंजाब ने 6 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 217 रन बना पाई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी बेकार गई।

ये भी पढ़ें:"नीतीश राणा का चयन जल्द ही इंडियन टीम के लिए हो सकता है"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता