Arshdeep Singh took fifer against Mumbai in VHT: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की है। पंजाब के बाएं हाथ के गेंदबाज ने पावरप्ले में ही मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी को बिखेरकर रख दिया। अर्शदीप की गेंदबाजी के कारण मुंबई ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए और संकट में फंस गई। पावरप्ले समाप्त होने के बाद भी अर्शदीप का कहर जारी रहा और उन्होंने पंजा खोल दिया। अर्शदीप ने अपने पांच में से चार विकेट पारवप्ले में ही चटकाए थे।
अर्शदीप सिंह ने लिए बड़े विकेट
अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर में ही युवा अंगकृष रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने एक और युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी उसी तरह अपना शिकार बनाया। नौ रन पर ही दो विकेट गिरने के बावजूद मुंबई दबाव में नहीं रही होगी क्योंकि उनका बल्लेबाजी क्रम ही इतना मजबूत है। हालांकि, अर्शदीप ने उनके इस भरोसे को जल्द ही मिट्टी में मिला दिया।
पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने सूर्यकुमार यादव का बड़ा विकेट चटकाया। सूर्यकुमार पांच गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके। 17 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाने वाले श्रेयस अय्यर काफी अच्छे दिख रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शिवम दुबे को भी आउट करके अर्शदीप ने मुंबई की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। अर्शदीप को फाइव विकेट हॉल पूरा करने में केवल 41 गेंद लगी थी।
पुछल्लों ने संभाली मुंबई की पारी
13वें ओवर में 61 के स्कोर पर ही छह विकेट गंवाने के बावजूद मुंबई की पारी 49वें ओवर में समाप्त हुई और उन्होंने 248 का स्कोर भी बना लिया। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और युवा स्टार सूर्यांश शेडगे ने 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 90 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ने भी 45 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। अंतिम विकेट के लिए भी मुंबई ने 36 रन जोड़े।