28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, हनीमून पर जाने के लिए दे दिया इस्तीफा; पढ़ें भारतीय क्रिकेटर अरूण लाल की लव लाइफ के दिलचस्प किस्से

arun lal
भारतीय खिलाड़ी अरूण लाल की तस्वीर (photo credit:x.com/KathuaSeHoon,SanjibA96160619)

Arun Lal Love Story: क्रिकेट जगत में भी प्यार के कसीदे खूब पढ़ें गए हैं। किसी ने अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी की तो किसी ने मजहब पार प्यार किया। कई क्रिकेटर्स ने तो प्यार के लिए पहली शादी तोड़कर दूसरी शादी तक की। क्रिकेटर्स के लिए दूसरी शादी करना कोई बड़ी बात नहीं है। विनोद कांबली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और दिनेश कार्तिक जैसे कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने दो शादियां की हैं।

इसी कड़ी में आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी के बारें में बताएंगे, जिन्होंने दूसरी शादी तो की है लेकिन अपनी पहली पत्नी से मंजूरी लेकर। यहां तक कि हनीमून मनाने के लिए इस्तीफा तक दे दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर अरुण लाल की।

28 साल छोटी लड़की से की थी शादी

भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने साल 2022 में दूसरी शादी की थी। हालांकि दूसरी शादी से पहले अरूण अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके थे। लेकिन दूसरी शादी के लिए उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीना से मंजूरी भी ली थी। दरअसल, अरुण और उनकी दूसरी पत्नी बुलबुल साहा एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। अरुण लाल की उम्र बुलबुल से 28 साल ज्यादा है। वहीं, बुलबुल से शादी करने के बाद अरुण ने 2 जुलाई 2022 को स्वास्थ्य और निजी कारणों का हवाला देते हुए बंगाल रणजी टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी दोनों की दोस्ती

वहीं, खबरें ये भी हैं कि अरुण लाल को दूसरी पत्नी बुलबुल के साथ हनीमून पर जाना था, जिसकी वजह से उन्होंने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था। बुलबुल और अरुण एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे और फिर दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

अरुण लाल का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि अरुण लाल ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 729 और 122 रन बनाए। वह अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक नहीं जड़ सके। उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now