भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज अर्जन नागसवाला (Arzan Nagwaswalla) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में तैयारी कराने को लेकर बयान दिया है और कहा है कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा है, जिनमें अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला का नाम शामिल है। अर्जन नागवासवाला ने अभी तक कुल मिलाकर 16 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 22.53 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: "अगर एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर आपको पहले मैच से ही खेलने का मौका मिलता है तो फिर इससे कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है"
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। नागसवाला भी उसी तरह के गेंदबाज हैं और इसीलिए भारतीय टीम नेट्स में उनके खिलाफ जितना ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करना चाहेगी।
नील वैगनर के खिलाफ बैटिंग की तैयारी अच्छे से करा सकते हैं अर्जुन नागसवाला
अर्जुन नागसवाला ने इस बारे में कहा "मुझे काफी खुशी होगी कि अपने बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के लेफ्ट ऑर्म गेंदबाजों के खिलाफ तैयारी करवा सकुंगा। मैं कोशिश करुंगा कि बल्लेबाजों को नेट्स में काफी मुश्किल गेंदबाजी करुं जिससे उनकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो सके।"
आपको बता दें कि नागवासवाला तब चर्चाओं में आए थे जब 2018 में अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 23.3 ओवर में 78 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने वसीम जाफर पर साधा निशाना, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को कही अहम बात