Pakistan Important players in Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगा। 1992 के बाद पहली बार कोई आईसीसी इवेंट होस्ट कर रही पाकिस्तान अपने घर में चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भले ही पाकिस्तान को हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने एक अच्छी टीम चुनी है जिसमें उनके पास कुछ मजबूत हथियार होंगे। पाकिस्तान की टीम ये उम्मीद करेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में उनके ये हथियार सही से काम करें। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सबसे बड़े हथियार हो सकते हैं।
#3 नसीम शाह
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह किसी भी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। गति के साथ ही स्विंग से वह अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को भी परेशान कर सकते हैं। पाकिस्तान में खेले 10 वनडे मैचों में नसीम ने 20 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.50 से भी कम की रही है और उनका औसत 24 से कम का रहा है। अगर नसीम अच्छी लय में रहे तो वह शुरुआत में ही पाकिस्तान को विकेट दिला सकते हैं। पूरे टूर्नामेंट में अगर उन्होंने निरंतरता दिखाई तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छी न्यूज होगी।
#2 शाहीन शाह अफरीदी
पिछले कई सालों से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर रहे शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए बहुत अहम होने वाले हैं। त्रिकोणीय सीरीज में शाहीन बहुत अच्छी लय में नहीं दिखाई दिए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विकेट निकाले। शाहीन की सबसे बड़ी मजबूती शुरुआती ओवरों में ही विकेट निकालने की है।
बहुत कम ही तेज गेंदबाज ऐसे होंगे जो नई गेंद से यॉर्कर डालते हों और शाहीन उनमें से ही एक हैं। पारी की शुरुआत में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए शाहीन काफी परेशानी खड़ी करते हैं। पाकिस्तान उम्मीद करेगी कि आगामी टूर्नामेंट में शाहीन अच्छा प्रदर्शन करें।
#1 बाबर आजम
पाकिस्तान को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना है और चैंपियन बनना है तो बाबर आजम का बल्ला चलना सबसे अधिक अहम होगा। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि बाबर के बल्ले से रन तो निकले हैं, लेकिन वह बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ ही बाबर खुद यह कोशिश करेंगे कि वह क्रीज पर टिकें और बड़ी पारियां खेलें। अगर बाबर ने रन बनाने शुरू कर दिए तो पाकिस्तान खुद को अच्छी स्थिति में पाएगी क्योंकि उनके पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण तो पहले से ही मौजूद है।