भारतीय टीम को टॉस के बाद लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर; सामने आई बड़ी वजह

India v New Zealand - ICC Women
India v New Zealand - ICC Women's T20 World Cup 2024 - Source: Getty

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर आशा शोभना को शामिल किया था, लेकिन तीसरे ओवर के दौरान एक अपडेट सामने आया कि वो चोटिल होने की वजह से मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर राधा यादव को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है।

वार्म-अप के दौरान इंजरी का शिकार हुईं आशा शोभना

गौरतलब हो कि 33 वर्षीय आशा शोभना इस इंजरी का शिकार टॉस के होने के बाद हुईं, जब वो बाकी खिलाड़ियों के साथ मैच शुरू होने से पहले आखिरी बार वार्म-अप कर रही थीं। बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'आशा शोभना आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाएंगी, क्योंकि टॉस के दौरान अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। राधा यादव प्लेइंग इलेवन में आशा की जगह लेंगी। आईसीसी मैच रेफरी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से अनुरोध किया, जिन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन में प्रतिस्थापन के अनुरोध पर सहमति जताई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम आशा की रिकवरी पर नजर रख रही है।'

श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच आशा शोभना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में आशा ने 1-1 विकेट लिए था। आशा टीम की प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक थीं, ऐसे में उनके प्लेइंग 11 से बाहर होने से हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को जरूर बड़ा झटका लगा है।

भारत के लिए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना बेहद जरूर है। इस मैच में हारने के बाद, भारत के ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो सकता है। भारत टीम ने अब तक खेले तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है। न्यूजीलैंड की टीम भी भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications