एशेज 2019, पहला टेस्ट: दूसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 267/4, रोरी बर्न्स ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

रोरी बर्न्स ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया
रोरी बर्न्स ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया

एजबेस्टन में खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 284 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय 4 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं और वो ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अब मात्र 17 रन ही पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स 125 और 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Ad

इससे पहले कल के स्कोर 10/0 से आगे खेलते हुए इंग्लिश टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 10 रन बनाकर जेम्स पैटिन्सन का शिकार बन गए। दूसरे विकेट के लिए कप्तान जो रूट और रोरी बर्न्स ने 132 रनों की शानदार साझेदारी की। जो रूट 57 रन बनाकर पीटर सिडल का शिकार बने। हालांकि जो डेनली और जोस बटलर सस्ते में आउट हो गए। डेनली ने 18 रन बनाए और बटलर सिर्फ 5 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद रोरी बर्न्स और बेन स्टोक्स ने पांचवे विकेट के लिए 73 रनों की अविजित साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जेम्स पैटिन्सन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्द समेट कर बड़ी बढ़त लेने से रोका जाए। वहीं इंग्लैंड की टीम विशाल बढ़त लेकर मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी। इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका ये है कि जेम्स एंडरसन अब दूसरी पारी में शायद गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। पहली पारी में 4 ओवर डालने के बाद वो चोटिल हो गए थे।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 284 (स्टीव स्मिथ: 144, स्टुअर्ट ब्रॉड- 5/86)

इंग्लैंड: 267/4 (रोरी बर्न्स 125*, जेम्स पैटिन्सन 2/54)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications