इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। दरअसल मंगलवार को एजबेस्टन में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ओली स्टेन को चोट लग गई और इसी वजह से वो अब दो हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। गौरतलब है कि इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन को रूप में पहले ही बड़ा झटका लग चुका है।
चोट की वजह से जेम्स एंडरसन 14 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और अब ओली स्टेन भी चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। ओली स्टेन, एंडरसन के टीम से बाहर होने के ठीक एक दिन बाद ही चोटिल हुए हैं। इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 251 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह उसके लिए बड़ा झटका हो सकता है।
वार्विकशायर के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पॉल फारब्रेस ने बताया, ‘फिलहाल ओली स्टोन को अभी थोड़ी सूजन है लेकिन उन्हें दोपहर बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया है, ताकि हमें सही जानकारी मिल सके और इसके बाद मेडिकल टीम और ईसीबी के सहयोग से देखा जाए कि आगे क्या कर सकते हैं और उन्हें उचित उपचार दिया जा सके।’
यह भी पढ़ें : एशेज 2019, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से इंग्लैंड को हराया, नाथन लियोन ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट
इसके साथ ही फारब्रेस ने कहा, ‘उन्हें इस चोट से उबरते हुए फिर से अपने आपको आपको फिट करना होगा और दोबारा मैदान पर एक तेज गेंदबाज के रूप में वापसी करने से पहले उन्हें आराम करने की जरूरत है। बताते चलें कि ओली स्टोन ने पिछले महीने ही आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।