इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से एजबेस्टन के मैदान में होगी। विश्व कप जीतने के बाद इंग्लिश टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा हुआ होगा। सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है।
एशेज सीरीज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एक चार-दिवसीय मैच, 24 जुलाई से खेला जायेगा। इस मैच के लिए,13 सदस्यीय इंग्लिश टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में जेसन रॉय को भी चुना गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेसन रॉय को इंग्लैंड टीम प्रबंधन, एशेज की योजनाओं में शामिल कर सकता है। हालाँकि, उनका आयरलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।
विस्फोटक बल्लेबाज रॉय ने अपने काउंटी क्लब सरे के लिए भी पारी की शुरुआत नहीं की है। एशेज में उन पर बतौर सलामी बल्लेबाज दावं लगाना इंलिश टीम पर भारी भी पड़ सकता है। लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके टीम में चुने जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। उनके साथ पारी की शुरुआत रोरी बर्न्स करेंगे।
यह भी पढ़ें:आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जेसन रॉय को मिली जगह
जो डेनली नंबर तीन पर जबकि कप्तान जो रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। मध्यक्रम में बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। निश्चित ही मोइन अली बतौर स्पिन गेंदबाज पहली पसंद होंगे। मार्क वुड की अनुपस्थिति में स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन के साथ नजर आ सकते हैं। अन्य गेंदबाज क्रिस वोक्स रहने वाले हैं।
पहले एशेज मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम: जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (उपकप्तान), जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड/सैम करन , क्रिस वोक्स, सैम करन और जेम्स एंडरसन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं