लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2019 के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश ने खेल खराब किया और सिर्फ 24.1 ओवर का ही खेल हो सका। इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक 37.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 13 और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना नाबाद थे।
दूसरे दिन के स्कोर 30/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सम्भली हुई शुरुआत की और उस्मान ख्वाजा एवं कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने टीम को 50 के पार पहुंचाया। हालाँकि इंग्लैंड ने थोड़ी देर बाद वापसी की और 60 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 23वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट (13) और 24वें ओवर में क्रिस वोक्स ने उस्मान ख्वाजा (36) को चलता किया। 31वें ओवर में 71 के स्कोर पर ट्रैविस हेड भी सिर्फ सात रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड ने विकेट नहीं गिरने दिया और बारिश के कारण इंग्लैंड को दबाव बनाने का मौका नहीं मिला।
पहले सत्र के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। इससे पहले मैच के पहले दिन भी बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था और इस वजह से टेस्ट के ड्रॉ होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी पहली पारी में इंग्लैंड से 178 रन पीछे है और कल अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो मेजबान टीम की निगाहें स्टीव स्मिथ को जल्द से जल्द आउट कर बढ़त लेने पर होगी। पहले टेस्ट में स्मिथ के दो शतकों ने इंग्लैंड से मैच छीन लिया था।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 258
ऑस्ट्रेलिया: 80/4
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं