एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के ड्रा हो गया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 267 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के पांचवें दिन 47.3 ओवरों में 6 विकेट खो कर 154 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 115 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। दो मैचों के खत्म होने के बाद आइये डालते हैं एक नज़र सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर -
सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- स्टीव स्मिथ दो मैचों की तीन पारियों में अभी तक 378 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं।
2. रोरी बर्न्स (इंग्लैंड)- रोरी बर्न्स दो मैचों की चार पारियों में 226 रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
3. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- इंग्लैंड के ऑल-राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स दो मैचों की चार पारियों में अभी तक 184 रन बना चुके हैं।
4. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- ट्रैविस हेड दो मैचों की चार पारियों में 135 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।
5. मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)- मैथ्यू वेड दो मैचों की चार पारियों में अब तक 118 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज
1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कमिंस दो मैचों की चार पारियों में 13 विकेट ले चुके हैं।
2. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- नाथन लियोन दो मैचों की चार पारियों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
3. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक दो मैचों की चार पारियों में 10 विकेट झटक चुके हैं।
4. क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)- क्रिस वोक्स दो मैचों की चार पारियों में 7 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।
5. जोफ्रा आर्चर(इंग्लैंड)- जोफ्रा आर्चर ने अभी तक एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने मैचों की दोनों पारियों को मिलकर पांच विकेट लिए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।