एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित था। पूरे 90 ओवरों का खेल भी नहीं हो पाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 241 रन बनाए। एलेक्स कैरी 10 और मिचेल स्टार्क बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ख्वाजा ने पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था। इस बार वह फ्लॉप हो गए। इस बार उनको ओपन करने के लिए भेजा गया था। विकेट गिरने का सिलसला यहीं नहीं रुका। स्टीव स्मिथ भी बिना खाता खोले आउट हो गए और स्कोर 3 विकेट पर 12 रन हो गया।
हर बार की तरह मार्नस लैबुशेन ने इस बार भी क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और उनका साथ ट्रेविस हेड ने दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। लैबुशेन 44 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हेड टिके रहे और उनको कैमरन ग्रीन का साथ मिला दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। हेड अपना शतक पूरा करने के बाद 101 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। ग्रीन भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 74 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दोनों ने अपना काम काफी अच्छी तरह से करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की। 6 विकेट पर 241 रन के स्कोर पर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस बीच इसे फिर से शुरू नहीं किया जा सका और स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 241/6