"एशेज में अगर ऑस्ट्रेलियाई दर्शक दुर्व्यवहार करेंगे, तो जो सही लगेगा वह किया जाएगा"

एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं
एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि एशेज सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया के फैन्स इंग्लिश टीम के साथ गाली-गलौच करे, तो जो सही है वह किया जाए। इस बीच इंग्लैंड टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने भी जो रूट की बात का समर्थन किया है। उनका कहना है कि अगर फैन्स इंग्लिश खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार करते हैं, तो उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

Ad

जाइल्स ने कहा कि अगर जांच के दौरान रूट ने खेल को रोक दिया, तो ऐसा होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमारे खिलाड़ियों को किसी भी तरह से दुर्व्यवहार का शिकार होना चाहिए। विशेष रूप से नस्लभेद का शिकार तो बिलकुल नहीं होना चाहिए।

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के ऊपर यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने नस्लभेद के आरोप लगाए थे। इसके बाद वॉन को BCC की एशेज कवरेज टीम से निकाल दिया गया था। इसको लेकर जाइल्स ने कहा कि हम सभी गलतियाँ करते हैं और हम फिर से करेंगे। लेकिन हमें सहन करने, शिक्षित करने और पुनर्वास करने में सक्षम होना चाहिए, अन्यथा लोग खुल कर अपने अनुभव साझा करने और सीखने वाले नहीं हैं।

Ad

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसम्बर से होनी है। पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 16 दिसम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। चौथा मैच 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है और अंतिम मुकाबला 14 जनवरी से पर्थ में शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह टीम का नया कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है। स्टीव स्मिथ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। कमिंस के लिए कप्तानी एक नया अनुभव होगा। हालांकि स्मिथ उपकप्तान रहेंगे इसलिए उनसे वह सलाह जरुर लेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications