ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में कसा शिंकजा, इंग्लैंड की टीम बुरी तरह हार के करीब

Australia v England - 2nd Test: Day 4
Australia v England - 2nd Test: Day 4

एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल से एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली। दिन का खेल समाप्त होने तक 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 82 रन बनाए। बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

चौथे दिन के खेल में 45/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए माइकल नेसर का विकेट गंवाया। वह 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मार्कस हैरिस भी 23 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। स्टीव स्मिथ का बल्ला भी इस बार नहीं चला और वह 6 रन बनाकर चलते बने। मार्नस लैबुशेन और ट्रेविस हेड ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। दोनों ही बल्लेबाज 51-51 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। क्रिस ग्रीन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन, रूट और मलान ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम को 468 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। उनके ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद बिना खाता खोले आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 4 रन था। इसके बाद रोरी बर्न्स और डेविड मलान ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मलान एक अच्छी शुरुआत करने के बाद गच्चा खा गए और 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। बर्न्स भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव साफ़ तौर पर झलक रहा था। दिन के अंतिम बल्लेबाज के रूप में जो रूट और हुए, वह 24 रन के निजी योग पर आउट हुए। इस तरह स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 82 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए झाई रिचर्डसन ने अब तक 2 विकेट हासिल किये हैं।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया: 473/9d, 230/9d

इंग्लैंड: 236/10, 82/4

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now