एशेज सीरीज (Ashes series) इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। मार्नस लैबुशेन 95 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस 3 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ड ब्रॉड का शिकार बन गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने मिलकर धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने बेहतरीन शतकीय भागीदारी की और अपने अर्धशतक भी पूरे किये। डेविड वॉर्नर एक बार फिर से शतक के करीब आए लेकिन दुर्भाग्य से वह इस बार भी सैकड़ा पूरा नहीं कर पाए। वॉर्नर को 95 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने पवेलियन लौटाया।
स्टीव स्मिथ ने धीमी गति से शुरुआत की और दिन के अंत तक क्रीज पर टिककर खड़े रहे। उधर मार्नस लैबुशेन ने भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अविजित 45 रनों की भागीदारी निभाई। लैबुशेन ने अपना शतक पूरा करने में जल्दी नहीं दिखाई और दिन का खेल समाप्त होने तक वह 95 रन बनाकर क्रीज पर थे। स्मिथ भी 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 2 विकेट पर 221 रन बनाए। दिन के खेल में कुल 89 ओवरों का खेल हुआ और इस हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धीमी गति से बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1-1 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित कप्तानी पैट कमिंस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तान हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 221/2