एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 17 रन बनाए, इंग्लिश टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 456 रन दूर है। डेविड मलान 1 और जो रूट 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब मौसम के कारण समय से पहले खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया।
कल के स्कोर 2 विकेट पर 221 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले मार्नस लैबुशेन का विकेट गंवाया। वह अपना शतक पूरा करने के बाद 103 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन क्रमशः 18 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि स्टीव स्मिथ एक छोर पर टिके रहे। एलेक्स कैरी जब क्रीज पर आए तो उनके और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी हुई। स्मिथ का दुर्भाग्य रहा कि वह अपने शतक से पहले 93 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद एलेक्स कैरी भी 51 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।
मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने निचले क्रम से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उपयोगी पारियां खेली। स्टार्क ने नाबाद 39 और नेसर ने 35 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे। बर्न्स 4 और हसीब 6 रन बनाकर आउट हो गए। 2 विकेट पर 17 रन के कुल स्कोर पर जोरदार बिजली कड़कने के बाद पिच को कवर किया गया और खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। जो रूट 5 और डेविड मलान 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 473/9 पारी घोषित
इंग्लैंड पहली पारी: 17/2