एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मैच में भी जीत दर्ज करने में सफल रही। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के पांचवें दिन कंगारुओं ने 275 रन की बड़ी जीत दर्ज की है। 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अंतिम दिन महज 192 रन बनाकर आउट हो गई। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अंतिम दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 82 रन से आगे खेलते हुए की। इस दौरान उन्होंने ओली पोप (4) और बेन स्टोक्स (12) का विकेट गंवाया। यहाँ से जोस बटलर और क्रिस वोक्स कुछ देर क्रीज पर टिके। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच वोक्स 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बटलर ने टिकने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिटविकेट आउट हो गए। बटलर ने 207 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए। वह क्रीज पर टिके हुए थे और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। अंत में टीम 192 रन बनाकर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में झाई रिचर्डसन ने 5 विकेट हासिल किये। मिचेल स्टार्क को भी 2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 473 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भी अच्छा खेलने में असफल रही और 236 रन के स्कोर पर आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 230 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड की टीम को 468 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला जिसे वे हासिल करने में नाकाम रहे।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 473/9d, 230/9d
इंग्लैंड: 236/10, 192/10