इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है।
डेविड वॉर्नर ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। वो अपना शतक पूरा करने से महज कुछ रनों से रह गए थे और अगर वो एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर कंगारू टीम के लिए ये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान हुए थे चोटिल
ब्रिस्बेन में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर मैदान में फील्डिंग करने के लिए नहीं आए थे। बेन स्टोक्स की एक गेंद उन्हें बल्लेबजी करते वक्त लग गई थी और इसी वजह से उन्हें पसलियों में चोट आई थी। झाय रिचर्डसन ने उनकी जगह मैदान में आकर फील्डिंग की थी।
अगर डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्वीसलैंड के ओपनर ब्रायस स्ट्रीट को भी टीम के साथ जोड़ा जाएगा और ओपनिंग स्लॉट के लिए वो भी एक दावेदार हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जोश हेजलवुड भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी और इसी वजह से वो एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद केन रिचर्डसन को उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।