इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक ने एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के डिफेंसिव फील्ड सेटिंग पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि कंगारू टीम लड़ने के लिए जानी जाती है और वो आसानी से हार नहीं मानते हैं। कुक के मुताबिक उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था कि चार फील्डर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बाउंड्री लाइन पर लगा रखे हों।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एशेज की शुरुआत हुई। पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 14/0 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 78 ओवर के बाद घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बैटिंग करने का फैसला और जैक क्रॉली ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। इंग्लैंड ने इसके साथ ही अपने इरादे दर्शा दिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इसकी वजह से काफी डिफेंसिव मोड में आ गई। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर अपने फील्डर्स को लगा दिया।
कंगारू टीम अपने आक्रामक रवैये के लिए जानी जाती है - सर एलिस्टेयर कुक
सर एलिस्टेयर कुक के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके लिए नहीं जानी जाती है। वो कड़ा मुकाबला करते हैं। बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में उन्होंने कहा,
मुझे ये थोड़ा बहुत ऑस्ट्रेलिया जैसा नहीं लगा। वे आमतौर पर फाइट करते हैं। मैंने कभी नहीं देखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने चार फील्डर बाउंड्री पर लगा रखे हों।
आपको बता आपको बता दें कि कंगारू टीम चाहेगी कि दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की जाए। जबकि इंग्लैंड उन्हें जल्द से जल्द समेटना चाहेगी। इसके लिए इंग्लिश गेंदबाजों को पहले सेशन में काफी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।