Ashes 2023 - तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, कहा दूसरी पारी में इतने रन बनाओ

ओली रॉबिन्सन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी
ओली रॉबिन्सन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी

इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले मुकाबले में अपनी टीम के विनिंग स्कोर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस पिच पर कितने रन पर्याप्त होंगे। ओली रॉबिन्सन के मुताबिक अगर 300 से ज्यादा की बढ़त इंग्लैंड की टीम हासिल कर लेती है तो फिर वो वापस ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकते हैं।

बर्मिंघम में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी समाप्त हो गया। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 10.3 ओवर में 28/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 35 रनों की हो गई थी। स्टंप्स के समय ओली पोप और जो रुट बिना खाता खोले क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे और इंग्लैंड को सिर्फ 7 रनों की बढ़त हासिल हुई।

300 से ज्यादा रन विनिंग स्कोर होगा - ओली रॉबिन्सन

ओली रॉबिन्सन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद विनिंग स्कोर के बारे में बताया। उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से 300 से ज्यादा रन अगर बन गए तो फिर हम गेम में वापसी कर सकते हैं। उम्मीद है कि चौथे दिन हम जबरदस्त बल्लेबाजी करेंगे। पिच से थोड़ी मदद भी मिल रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 116.1 ओवर में समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिंसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे। मोइन अली को भी दो सफलताएं मिली थी। दूसरी पारी में बेन डकेत और जैक क्रॉली दोनों ही पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि जो रूट क्रीज पर जमे हुए हैं और उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now